सोने के दाम में जोरदार बढ़त, 750 रुपया बढे दाम, एमसीएक्स पर चांदी 1800 रुपये से ज्यादा उछली
ग्लोबल लेवल पर कीमती मेटल्स की कीमतों में मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 750 रुपये की बढ़त के साथ 61,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, “विदेशी बाजार में मजबूत बढ़त के बाद शुक्रवार को सोने की कीमत में तेजी आई.” चांदी की कीमत भी 500 रुपये की मजबूती के साथ 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. ग्लोबल बाजारों में सोना तेजी के साथ 1980 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस हो गयी.
गांधी ने कहा कि पश्चिम एशिया में जारी तनाव पर चिंताओं के कारण कमोडिटी बाजार में हाजिर सोना शुक्रवार को लगभग चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
MCX पर सोने और चांदी के दाम में जोरदार उछाल
कमोडिटी बाजार में आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 741 रुपये या 1.23 फीसदी की उछाल के साथ 61059 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ है. इसके ये रेट दिसंबर वायदा के लिए हैं.
रिटेल बाजार में सोना चमका
रिटेल बाजार में भी सोना जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहा था और इसमें 820 रुपये तक के उछाल देखे जा रहे हैं जो इसे 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक ले जा सकते हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.