Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मार्केट की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 20000 के पार खुला

ByKumar Aditya

सितम्बर 12, 2023
GridArt 20230912 114342116 scaled

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को जोरदार ओपनिंग हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स(Sensex) 300 अंक उछलकर 67400 के लेवल से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है। नेशनशल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) पहली बार 20100 के पार खुला। निफ्टी 20,069 के आस-पास कारोबार करता दिखा. निफ्टी पर एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट पॉजिटिव में रहे, जबकि एचयूएल, अदानी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक को नुकसान हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत बने हुए हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि सोमवार को निफ्टी के पहली बार 20,000 का आंकड़ा छूने के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी। एफआईआई, डीआईआई और भारतीय खुदरा निवेशकों द्वारा निरंतर निवेश के कारण भारतीय सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। बैंक निफ्टी मंगलवार को अपने पिछले बंद से 0.70 प्रतिशत मजबूत होकर 45,893.80 पर ओपन हुआ। व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले और सेक्टोरल सूचकांक भी पॉजिटिव खुले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *