वारदात के बाद अपराधियों की धरपकड़ तेज, जीआरपी की जांच जारी
भागलपुर।22 अप्रैल की रात सबौर स्टेशन के पास कामख्या-गया एक्सप्रेस में छात्रा की मौत मामले में तीन और आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। जीआरपी द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अब तक कुल छह अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया जिले के मोजाहिदपुर निवासी 24 वर्षीय छात्रा ट्रेन में सफर कर रही थी, जब कुछ अपराधियों ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया। छात्रा ने विरोध करते हुए मोबाइल वापस लेने की कोशिश की, जिस पर अपराधियों ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। गंभीर चोट लगने से छात्रा की मौत हो गई थी।
सोमवार की रात जीआरपी ने कहलगांव के पठानपुरा निवासी सिंकू, काजीटोला के छोटू और नौशाद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। इससे पहले भी तीन अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
रेल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।