Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बस स्टेशन पर मरी हुई बिल्ली का कच्चा मांस खाते हुए पाया गया छात्र, जानें वजह

ByKumar Aditya

फरवरी 5, 2024
GridArt 20240205 143052076 scaled

भूख एक इंसान को किस हद तक ले जा सकती है, इसका ताजा उदाहरण उत्तरी केरल के कुट्टीपुरम से सामने आया है। यहां एक छात्र बस स्टेशन पर बिल्ली का कच्चा मांस खाते हुए पाया गया। ये मामला शनिवार का है। पुलिस ने बताया कि ये छात्र मूल रूप से असम के धुबरी जिले का रहने वाला है।

क्या है पूरा मामला?

उत्तरी केरल के कुट्टीपुरम में पिछले कई दिनों से भूखा असम का एक छात्र बिल्ली का कच्चा मांस खाता हुआ पाया गया। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले स्थानीय लोगों ने उसे बस अड्डे की सीढ़ी पर एक मृत बिल्ली का कच्चा मांस खाते देखा था।

अधिकारी ने कहा, ‘सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे। पूछताछ करने पर बताया कि उसने पिछले पांच दिनों से कुछ नहीं खाया है।’ उन्होंने बताया कि उन्होंने उसके लिए खाना खरीदा और उसने खाना खा लिया। लेकिन, कुछ देर बाद वह बिना किसी को बताये वहां से गायब हो गया।’

उन्होंने कहा, ‘हमें आज सुबह सूचना मिली कि यहां एक रेलवे स्टेशन पर यह युवक मिला है। हम उस स्थान पर पहुंचे और पूछताछ कर उससे जानने की कोशिश की वह कहां से आया है।’ उसके बयानों के अनुसार, वह पूर्वोत्तर राज्य में एक कॉलेज का छात्र है और अपने परिवार को बताए बिना दिसंबर में ट्रेन से केरल आ गया।’

अधिकारी ने कहा, ‘उसने हमें अपने भाई का मोबाइल नंबर दिया जो चेन्नई में काम करता है। हमने उससे संपर्क किया और जानकारी सही पाई।’ प्रारंभिक चिकित्सा जांच के बाद उस युवक को त्रिशूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि यह जान पड़ता है कि युवक को कोई शारीरिक या मानसिक समस्या नहीं है और जब उसके परिजन यहां पहुंचेंगे तो उसे उन्हें सौंप दिया जाएगा।’