उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार को एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने छात्रा पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. उन्होने लगोरखपुर-कुशीनगर फोरलेन को जाम कर दिया. परिजनों ने आरोपियों को फांसी देने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की.
मामला चौरीचौरा थाना क्षेत्र का है, जहां बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रिंकी पर रविवार को एकतरफा प्यार में पागल युवक ने मैजिक गाड़ी चढ़ाकर जान ले ली. सड़क पर काफी सारे लोग जमा हो गए और विरोध करने लगे. फोरलेन जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद ही जाम खुल पाया.
एक हफ्ते से कर रहे थे परेशान
रविवार को बेलवाबाबू गांव की संजना और रिंकी, जो एसएन डिग्री कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्राएं थीं, प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रही थीं. रास्ते में दो युवकों ने अपनी मैजिक गाड़ी से दोनों पर हमला कर दिया. रिंकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजना गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल संजना ने बताया कि दोनों युवक पिछले एक सप्ताह से उन्हें छेड़ रहे थे. घटना वाले दिन भी उन्होंने छेड़खानी की और विरोध करने पर धमकी दी. कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी करके उन्होंने हमला कर दिया.
परिजनों की मांग
मृतका की मां ने कहा कि उन्हें ‘जान के बदले जान’ चाहिए. उन्होंने आरोपियों के एनकाउंटर और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की. मृतका के चाचा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज ने सच्चाई सामने लाने में मदद की, वरना यह एक सामान्य सड़क दुर्घटना मान ली जाती. विद्यालय की तमाम छात्राएं भी जाम स्थल पर पहुंची थीं. वह भी हाथ में तख्ती लेकर न्याय दिलाने की मांग कर रही थीं.
मुख्य आरोपी गुलजार उर्फ अरमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दूसरा आरोपी हिरासत में है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी.
ग्रामीणों का आक्रोश
घटना के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी मालिक अब्दुल हाईक को सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. किसी तरह वह बचकर भाग निकला. एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
परिवार का दर्द
परिवार इस घटना से टूट चुका है. मृतका की मां बार-बार बेहोश हो रही थीं और ग्रामीण उन्हें संभाल रहे थे. चाचा शिवचरण ने कहा कि उनकी भतीजी घर की जिम्मेदार बेटी थी, और उसकी हत्या से उनका संसार उजड़ गया है. यह घटना समाज को झकझोरने वाली है और न्याय की मांग को मजबूत करती है.