बिहार के जमुई में छात्र की हत्या, जिस लड़की के साथ पढ़ता था उसी के यहां लाश मिली, जानें पिता ने क्या कहा

GridArt 20231228 175823580

जमुई: टाउन थाना क्षेत्र के नारडीह में बंधक बनाकर एक छात्र की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. गुरुवार (28 दिसंबर) की सुबह पुलिस ने नारडीह स्थित सुनील शर्मा के घर से अर्धनग्न अवस्था में छात्र का शव बरामद किया. छात्र के पूरे शरीर पर जख्म के निशान पाए गए हैं. छात्र का शव उसके साथ पढ़ने वाली एक लड़की के घर से मिला है. कुछ लोग इस हत्या को लेकर प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जोड़कर देख रहे हैं. वहीं छात्र के पिता ने कुछ और वजह बताई है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

कर्ज के लेनेदेन में हुई है हत्या

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद छात्र के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक छात्र की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के महिसौड़ी निवासी रंजीत साह के पुत्र रूपेश कुमार (16 साल) के रूप में हुई है. रंजीत साव ने बताया कि उन्होंने सुनील शर्मा को डेढ़ लाख रुपये कर्ज के तौर पर दिए थे. काफी दिनों से वह पैसा देने के लिए टालमटोल कर रहा था. उनका पुत्र रूपेश कुमार हमेशा सुबह उठकर मॉर्निंग वॉक के लिए जाता था. गुरुवार की अहले सुबह भी रूपेश को फोन कर पैसा लेने के लिए बुलाया गया और उसे बंधक बनाकर पीट-पीटकर कर मार डाला गया.

परिजनों का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें सुनील शर्मा की पुत्री ने फोन कर दी. कहा कि रुपेश के साथ मारपीट की जा रही है. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जब तक वे लोग मौके पर पहुंचे तब तक रूपेश की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद लड़की के घर वाले सभी फरार हो गए थे. वहीं चर्चा है कि रंजीत साव का पुत्र और सुनील शर्मा के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. दोनों मिलते थे. हालांकि लड़के के पिता ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि इस लव एंगल देने का प्रयास किया जा रहा है.

क्या कहती है पुलिस?

इस मामले में जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह सूचना मिली थी कि हत्या हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंची. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है. एफएसएल की टीम बुलाई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और सही से चीजें पता चलेंगी. लव एंगल पर कहा कि हमारे लिए सिर्फ हत्या हुई तो फिलहाल उस पर जांच कर रहे हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts