शेखपुरा में छात्र की हत्या, कोचिंग जाने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली

GridArt 20231225 124907704

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. आए दिन किसी ना किसी जिले से लूट और हत्या जैसी खबर सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के शेखपुरा जिले से सामने आया है. जहां कोचिंग जा रहे छात्र की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

एसपी को बुलाने की मांग कर रहे परिजन:इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये है, जिससे वहां भारी भीड़ लग गई. अस्पताल में परिजन एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोचिंग जाने के दौरान रास्ते में मारी गोली: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि छात्र अपने घर से सुबह 5 बजे कोचिंग जाने के लिए शेखपुरा निकला था. तभी हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप अपराधियों ने उसे चार गोली मार दी, जिससे उसकी मौत पर ही गई. मौके से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना टाउन थाने को दी गई।

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया:टाउन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. मृतक की पहचान अरियरी प्रखंड क्षेत्र के तेलडीह गांव निवासी कृष्ण यादव के 17 वर्ष पुत्र सूरज के रूप में की गई है. प्रथम दृष्टिया से मामला जमीन विवाद का लग रहा है. सूरज शेखपुरा नगर परिषद के बंगाली मोहल्ले में किराए के रूम में रहकर पढ़ाई करता था।

दहाड़ मार कर रोने लगे परिजन:वहीं, बीती रात्रि अपने गांव गया हुआ था, सुबह कोचिंग के लिए निकला तभी रास्ते में यह घटना घटित हुई. मृतक के पिता मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. घटना के बाद सदर अस्पताल में परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे, जिससे अस्पताल में मौजूद मरीजों के आंखों में भी आंसू आ गए।

परिजनों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे एसपी:काफी देर तक परिजनों के विरोध पर एसपी कार्तिकेय शर्मा उनसे मिलने सदर अस्पताल पहुंचे. जहां परिवार वालों ने बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस मौके पे उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजन शव का पोस्टमार्टम बिना एसपी से मिले नहीं करना देना चाह रहे थे।

सूचना मिली कि एक युवक सड़क किनारे पड़ा हुआ है. इसके बाद उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मारी है. परिजनों के आवेदन के बाद पुलिस बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.” – विनोद राम, थाना अध्यक्ष, टाउन थाना

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.