19 नवंबर 2023 को आयोजित तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर के कराटे विधा के छात्र मोहम्मद अफरीदी ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर किलकारी व बिहार का नाम रौशन कर अपनी प्रतिभा का अनोखा प्रदर्शन किया है।
आयोजित प्रतियोगिता में अंडर 14 के भार 55 किलो वर्ग में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर मोहम्मद अफरीदी जब आज सुबह भागलपुर लौटे तो स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।वहीं किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर में भी उनका स्वागत किलकारी के प्रमंडल समन्वयक अभिलाषा कुमारी और रूपा रानी,सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी साहिल राज,लेखा पदाधिकारी विश्व विजय झा व प्रशिक्षक कुंदन कुमार,विक्रम कुमार,सुरुचि कुमारी,कार्यालय सहायक बज़्मी इकराम ने किया।
मौक़े पर सम्बोधित करते हुए प्रमंडल कार्यक्रम समन्वय अभिलाषा कुमारी ने मोहम्मद अफरीदी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी,उन्होंने कहा ब्रोंज मेडल प्राप्त कर बिहार व किलकारी का नाम रौशन किया है।वहीं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी साहिल राज ने कहा किलकारी में बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर देश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने मोहम्मद अफरीदी के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर सुमित कुमार मिश्रा, चंगेज़ खान, मोहम्मद शहजाद अंजुम
आदि उपस्थित थे।