Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विभिन्न मांगों को लेकर छात्र राजद ने TMBU के कुलपति आवास का किया घेराव

ByKumar Aditya

दिसम्बर 17, 2024
IMG 20241217 234929

भागलपुर में एक देश एक इलेक्शन को छात्र राजद भाजपा के एजेंडा बताया है इसको लेकर,दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता ने कुलपति आवास का घेराव करते हुए नाराजगी जताई है विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि कुलपति भाजपा के एजेंडा पर काम कर रही है। बता दे कि लोकसभा में बिल पेश कर दिया गया है लेकिन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में भी इसका विरोध देखने को मिल रहा है। छात्र राजद के कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं उनका कहना है वन नेशन वन इलेक्शन ही क्यों जातिगत गणना आरक्षण के मुद्दे पर परिचर्चा क्यों नही होगी? दरअसल, राजभवन से जारी प्रेस रिलीज के बाद टीएमबीयू के कुलपति विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेजों में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर परिचर्चा करवा रहे हैं। जिसका छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर कुलपति आवास तक पहुंचे और आवास का घेराव कर दिया और यहां कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र राजद का कहना है की जब कुलपति वन नेशन वन इलेक्शन पर परिचर्चा करवा रहे हैं तो जातिगत गणना आरक्षण के मुद्दे और धर्मनिरपेक्ष के मुद्दे पर परिचर्चा क्यों नहीं करवा रहे हैं। यहां के कुलपति भाजपा के एजेंडे पर काम करते हैं जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। कुलपति को अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करनी होगी सिर्फ भाजपा के एजेंडे पर नहीं चलने देंगे।

छात्र राजद के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि वन नेशन वन इलेक्शन यह बीजेपी का एजेंडा है। देश में एक समय चाहे वह राज्य का चुनाव हो सेंट्रल गवर्नमेंट का चुनाव हो, पंचायती चुनाव को छोड़कर सभी चुनाव को एकत्रित करने का निर्णय लिया है ऐसा होने पर क्या नुकसान होगा कि सवाल पर कहा कि रीजनल पार्टियों पर इसका असर होगा, बिहार के जो बेसिक मुद्दे को उठाते हैं। वह कही न कही दब जाएगा। वहीं उन्होंने भाजपा पर भी तंज कसा है उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद हिंदुस्तान पाकिस्तान बस इसी पर आकर टीके है। इस मुद्दा को छोड़कर इतना करप्शन है। विभाग में काम नहीं होता है अफसर शाही होता है, यह सब छोड़कर भाजपा अपना हिंदू मुस्लिम का एजेंडा बनाया हुआ है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading