डेस्क पर छात्र ने लिखा जय श्री राम तो भड़क गई टीचर, मुंह पर पोत दिया व्हाइटनर

varathha jatata bjaraga thal ka karayakarata va abhabhavaka 1701710201

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एक स्कूल में डेस्क पर जय श्री राम लिखने वाले छात्र के मुंह पर व्हाइटनर लगाने वाली एक टीचर को स्कूल मैनेजमेंट ने बर्खास्त कर दिया है. टीचर्स के ऊपर ही अपने छात्रों का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी होती है. अगर वही धार्मिक भेदभाव करने लगे तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा.

दरअसल मामला गाजियाबाद का है, जहां एक बच्चे को जय श्री राम लिखने पर मुंह पर व्हाइटनर लगाकर प्रताड़ित किया गया. गाजियाबाद में एक स्कूल में सातवीं क्लास के एक छात्र ने डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया था, जिसके बाद शिक्षिका ने उसके मुंह पर व्हाइटनर लगाकर क्लास में बाकी छात्रों के सामने उसको अपमानित किया.

मामला गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके के एक मिशनरी स्कूल का है. यहां सातवीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट के साथ टीचर का यह बुरा व्यवहार तब सामने आया जब उसने अपनी डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया. इसके बाद टीचर मनीषा मेसी उस पर भड़क गईं और उसके मुंह पर वाइटनर लगाकर उसे अपने साथी छात्रों के साथ अपमानित कर डांट कर बैठा दिया.

घटना की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन स्कूल पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन से पूरे मामले की शिकायत की. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद शिक्षिका मनीषा मेसी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पैरेंट्स और स्कूल मैनेजमेंट से माफी मांग ली.

हिंदू संगठनों की नाराजगी बढ़ती देख स्कूल मैनेजमेंट ने टीचर मनीषा मेसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे स्कूल से बर्खास्त कर दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में उन्हें दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है. हालांकि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे. टीचर के माफी मांगने और स्कूल मैनेजमेंट के एक्शन के बाद दोनों पक्षों की तरफ से मामला शांत हो गया.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.