Bihar

BPSC पर भड़के छात्र, आज बिहार बंद का ऐलान, संपर्क क्रांति ट्रेन रोकी गई

बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में हुई बीपीएससी की परीक्षा में कथित अनियमितता के आरोप को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। छात्र परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं लेकिन आयोग ने इससे साफ इनकार कर दिया है। रविवार को छात्रों पर बल प्रयोग और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया है। इस बीच सोमवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया है जिसका असर दिखना शुरू भी हो गया है।

मेरे हटने के बाद लाठीचार्ज हुआ- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि उनके हटने के बाद पुलिस का लाठीचार्ज हुआ है। जिन्होंने लाठी चार्ज किया उनको छोड़ा नहीं जायेगा। छात्र खुद वापस जा रहे थे, ट्रैफिक नहीं रुका था, आज हमलोग पुलिस पर FIR करेंगे, कोर्ट में जायेंगे।

आरोपों पर प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रशांत किशोर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा- गर्दनी बाग़ में जगह कम थी.. परमिशन का कोई सवाल ही नहीं है, गाँधी मैदान में लोग जाते ही रहते हैं.. कल ये तय हुआ था कि हमलोग पैदल चलेंगे, जहाँ रोका जाएगा, वहां बैठ जाएंगे, गाँधी मैदान में जहाँ रोका गया वहाँ सारे लोग शांति से बैठे थे.. प्रशासन से पहले BPSC के सचिव, फिर CS से मिलने का प्रस्ताव आया।

सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित किया गया- पटना प्रशासन

पटना प्रशासन ने कहा है कि भीड़ ने लाउडस्पीकर तोड़ दिए, दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित किया। इसलिए प्रशासन ने पानी की बौछारें और बल प्रयोग कर उन्हें हटाया। अनाधिकृत रूप से भीड़ इकट्ठा करने, लोगों को भड़काने और कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के आरोप में जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर समेत 600-700 लोगों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने प्रशांत किशोर पर लगाया आरोप

पटना प्रशासन ने कहा है कि जन सुराज पार्टी को गांधी प्रतिमा के सामने छात्र संसद आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई थी। हालाँकि, गांधी प्रतिमा पर भीड़ जमा हो गई और कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई। भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

तेजस्वी यादव ने की लाठीचार्ज की निंदा

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों को पुलिस द्वारा पीटा जाना बहुत दर्दनाक है। उन्होंने कहा कि इस घटना में बहुत से लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। हम इसकी निंदा करते हैं।

प्रियका गांधी ने साधा बिहार सरकार पर निशाना

कांग्रेस सांसद प्रियका गांधी वाड्रा ने भी बिहार में छात्रों के प्रदर्शन पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी का डबल इंजन युवाओं पर दोहरे अत्याचार का प्रतीक है।

तेजस्वी ने साधा प्रशांत किशोर पर निशाना

राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर पर इशारों में हमला किया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग आंदोलन को हाई जैक करना चाहते हैं। तेजस्वी ने कहा- “कुछ लोग सबसे आगे होने की बात कह रहे थे लेकिन जब पिटाई हो रही थी तो वही भाग खड़े हुए।”

राज्यपाल से मिलेंगे छात्र

थोड़ी देर में गर्दनी बाग से कुछ छात्र राजभवन पहुंचेंगे जिन्हें राज्यपाल से मिलना है।

600-700 लोगों के खिलाफ केस

पटना में विरोध कर रहे प्रदर्शनकाारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रविवार को पानी की बौछारें की और हल्का बल भी प्रयोग किया। साथ ही प्रशांत किशोर, उनकी पार्टी के अध्यक्ष समेत 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

माले की ओर से मार्च का ऐलान

बिहार बंद के दौरान सोमवार को 11.30 बजे माले की तरफ से पटना में जीपीओ गोलंबर से मार्च निकाला जायेगा।

सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोका गया

बिहार के दरभंगा जिले में प्रदर्शनकारियों द्वारा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को दरभंगा के लहेरियासराय स्टेशन पर रोक दिया गया है।

माले ने दिया छात्रों को समर्थन

30 दिसंबर को छात्र–युवाओं द्वारा आयोजित चक्का जाम को माले ने समर्थन देने का ऐलान किया है। भाकपा – माले 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले चक्का जाम का समर्थन करेगी।

बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान

सोमवार को बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया गया है। साथ ही राजनीतिक दल भी इस चक्का जाम को समर्थन देने लगे हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी