बिहार विद्यालय परीक्षा समति (बिहार बोर्ड) के स्कूलों में इंटरमीडिएट में नामांकित छात्रों को विभिन्न प्रमंडलों सहित भागलपुर प्रमंडल में भी इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बिहार फ्री कोचिंग 2023 योजना के माध्यम फ्री कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद इन छात्रों का चयन कर कोचिंग अप्रैल 2024 तक दी जाएगी। भागलपुर में इस बार इस कोचिंग के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार से 40 छात्रों का जेईई और 39 छात्रों का नीट की कोचिंग के लिए चयन किया गया है।
इन छात्रों की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गई। अब जल्द ही कोचिंग में चयनित छात्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। ये छात्र भागलपुर में जगलाल उच्च विद्यालय में नामांकन लेंगे और उसी परिसर में स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में बने कक्षाओं में कोचिंग लेंगे। भागलपुर इस कोचिंग के लिए बोर्ड से आठ शिक्षक फिजिक्स, गणित, बायोलॉजी और केमेस्ट्री के होंगे।
राज्य में कही भी नामांकित छात्रों का उस स्कूल से टीसी लेकर कोचिंग केंद्र वाले स्कूलों में होगा नामांकन
राज्य के स्कूलों में कहीं भी नामांकित छात्रों का यदि किसी प्रमंडल स्थित कोचिंग केन्द्र में नामांकन होगा तो उस छात्र का वर्तमान स्कूल से टीसी लेकर कोचिंग वाले स्कूलों में बोर्ड नामांकन करा देगा। नये नामांकित स्कूल से ही छात्र इंटरमीडिएट की पढ़ाई और परीक्षा देंगे और साथ में इस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे। इसमें वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने दसवीं की परीक्षा में गणित और विज्ञान में कम से कम 75 फीसदी अंक प्राप्त किया हो। यह कोचिंग गैर आवासीय होगा। इसके लिए छात्रों को रहने की व्यवस्था खुद करनी होगी।
क्षेत्रीय कार्यालय में इस मुफ्त कोचिंग के लिए चार कमरे तैयार करा लिए गये हैं। चयनित किये गये छात्रों को अक्टूबर महीने के मध्य से इस कोचिंग की कक्षाएं शुरू हो जाएगी।
नारद द्विवेदी, उप सचिव, बीएसईबी क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर