EducationBiharNationalTrending

मेंटर्स एडुसर्व के विद्यार्थियों ने फहराया JEE Advanced परीक्षा में फहराया परचम, 836 विद्यार्थी हुए सफल

Google news

JEE Advanced 2024 परीक्षा के घोषित परिणाम में आशा के अनुरूप मेंटर्स एडुसर्व के विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रर्दशन रहा।  संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया की 836 विद्यार्थियों ने JEE Advanced 2024 में सफलता पाई। संस्थान से टाॅप परर्फोमर्स में राज ने ऑल इंडिया रैंक 136, नकुल ने ऑल इंडिया रैंक 433, यशवर्धन ने ऑल इंडिया रैंक 611, आदिल ने ऑल इंडिया रैंक 790 एवं शुभांकर ने ऑल इंडिया रैंक 1069 हासिल किया है।

जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, उनकी टीम के अनुभवी अध्यापकों द्वारा की गई जी तोड़ परिश्रम एवं मेंटर्स की उच्च स्तरीय शिक्षण प्रणाली को दिया। मेंटर्स एडुसर्व द्वारा घोषित परिणामों में गुणवत्ता है एवं परिणामों की विश्वसनीयता मेंटर्स एडुसर्व की पहचान है।

जायसवाल ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का JEE Advanced 2024 का परिणाम संतोषजनक नही रहा। उन्हें हताश व निराश नही होना चाहिए। उन्हें पूरे विशवास के साथ एक और प्रयास करना चाहिए। मेंटर्स एडुसर्व द्वारा जे.ई.ई. (मेन एवं एडवांसड) 2025 हेतु नया टारगेट बैच 13 एवं 20 जून 2024 से प्रारंभ किया जायेगा।

मेंटर्स एडुसर्व में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 ठवीं से 12 वीं एवं 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए डायरेक्ट एडमिशन प्रक्रिया जारी है, जिसमें विद्यार्थियों को योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति दी जा रही है। मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क रहना एवं निःशुल्क खाना प्रदान की जा रही है। नये बैच 13 जून 2024 से प्रारंभ किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी 9569668800 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण