मेंटर्स एडुसर्व के विद्यार्थियों ने फहराया JEE Advanced परीक्षा में फहराया परचम, 836 विद्यार्थी हुए सफल
JEE Advanced 2024 परीक्षा के घोषित परिणाम में आशा के अनुरूप मेंटर्स एडुसर्व के विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रर्दशन रहा। संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया की 836 विद्यार्थियों ने JEE Advanced 2024 में सफलता पाई। संस्थान से टाॅप परर्फोमर्स में राज ने ऑल इंडिया रैंक 136, नकुल ने ऑल इंडिया रैंक 433, यशवर्धन ने ऑल इंडिया रैंक 611, आदिल ने ऑल इंडिया रैंक 790 एवं शुभांकर ने ऑल इंडिया रैंक 1069 हासिल किया है।
जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, उनकी टीम के अनुभवी अध्यापकों द्वारा की गई जी तोड़ परिश्रम एवं मेंटर्स की उच्च स्तरीय शिक्षण प्रणाली को दिया। मेंटर्स एडुसर्व द्वारा घोषित परिणामों में गुणवत्ता है एवं परिणामों की विश्वसनीयता मेंटर्स एडुसर्व की पहचान है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.