Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कोचिंग सेंटर के छात्रावास में सो रहे थे छात्र, सांप के काटने से 3 बच्चों की मौत

ByKumar Aditya

जुलाई 24, 2023
GridArt 20230724 121046818 scaled

ओडिशा के केंदुझर जिले में शनिवार की रात एक निजी कोचिंग सेंटर द्वारा संचालित छात्रावास में जब छात्र खाना खाकर सो रहे थे, तभी उन्हें एक जहरीले सांप ने काट लिया। घटना तब सामने आई, जब एक छात्र को उल्टी हुई। फिर दूसरे छात्र की हालत गंभीर हो गई। सभी छात्रों को केंदुझर जिला मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन छात्रों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एक अन्य गंभीर छात्र को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। घटना बैरिया इलाके के निश्चिंतपुर गांव में  बटकृष्णा कोटिंग सेंटर के छात्रावास की है।

छात्रावास में फर्श पर सो रहे थे चार छात्र 

पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात को हुई जब कोचिंग सेंटर के छात्रावास में चार छात्र फर्श पर सो रहे थे। सांप के काटने से मरने वाले छात्र-छात्रों में 12 वर्षीय राजा नायक, 10 वर्षीय स्नेहश्री नायक और 7 वर्षीय एलिना नायक के रूप में हुई है। घायल छात्र की पहचान 12 वर्षीय आकाश नायक के रूप में की गई है। घटना रात करीब 3:00 बजे की है। परिवार के सदस्यों को सुबह घटना के बारे में पता चला है।

1-5वीं कक्षा के छात्रों की होती है पढ़ाई

बटकृष्णा कोटिंग सेंटर में पहली से 5वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाया जाता है। छात्रावास के दरवाजे में खाली जगह है और कोचिंग सेंटर में सांप और अन्य जहरीले जानवरों के प्रवेश का खतरा है। हालांकि, कोचिंग सेंटर के मालिकों का ये भी कहना है कि एक सांप के लिए एक ही समय में 4 लोगों को काटना संभव नहीं है। ऐसे में सवाल है कि सांपों ने काटा या मौत की कोई अन्य वजह है।

कोचिंग सेंटर खुलने की जानकारी नहीं

कोचिंग सेंटर के मैनेजर और सेवानिवृत्त शिक्षक मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज किया। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह का पता चलेगा। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी को यहां कोचिंग सेंटर खुलने की कोई जानकारी नहीं है। जिला शिक्षाधिकारी के निर्देश पर एक टीम जांच के लिए कोचिंग सेंटर गई है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading