भागलपुर : स्मैक के साथ दारोगा और सिपाही गिरफ्तार
भागलपुर। बाईपास थाना क्षेत्र के भागलपुर-बौंसी मुख्य सड़क मार्ग पर खीरीबांध के समीप से पुलिस ने गुप्त सूचना पर 920 ग्राम स्मैक के साथ झारखंड पुलिस के एक दारोगा और सिपाही को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी शनिवार की देर रात वाहन तलाशी के दौरान की गई।
इस दौरान कार की डिक्की से प्लास्टिक पैकेट में सील पैक किया हुआ स्मैक बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी बाईपास थाना क्षेत्र के खुटाहा ग्राम निवासी पिता-पुत्र, दोनों झारखंड राज्य में दरोगा और सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। दारोगा उपेंद्र कुमार यादव और उसका पुत्र दीपांकर कुमार सिपाही है। इस संबंध में बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एवं विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण की निगरानी में छापेमारी की गई। जिसमें कार से दोनों को 920 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। कार जब्त कर तीन मोबाइल के साथ अन्य डॉक्यूमेंट भी बरामद किया गया।
छह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार
कहलगांव थाना की पुलिस ने रविवार की दोपहर वार्ड नंबर दो दुर्गा स्थान के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर तीन लोगों को छह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि काजीपुरा मोहल्ला के शिबू चौधरी, मोहम्मद राहुल और मोहम्मद शहंशाह को छह ग्राम ब्राउन शुगर को कागज में पैकिंग करते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार युवकों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.