Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नालंदा में हार्ट अटैक से सब इंस्पेक्टर की मौत, बिहारशरीफ रेल थाना में तैनात थे SI अरुण कुमार सिंह

BySumit ZaaDav

नवम्बर 13, 2023
GridArt 20231113 151924597

बिहार के नालंदा के बिहारशरीफ रेल थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने आखिरी सांस ली. बताया जाता है कि 6 माह पूर्व ही वो आरा जिला से तबादला होकर बिहारशरीफ आए थे।

सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौतः घटना के संबंध में मृतक का पुत्र अभिषेक कुमार ने बताया कि रात से ही पापा को सांस लेने में तकलीफ हो रही था. जिसके बाद हम इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाए. जहां, उनकी इलाज के क्रम में मौत हो गई. नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह 20 अप्रैल 2023 को रेल थाना में अपना योगदान दिया था. जिसके बाद अरुण सिंह लगातार अपने ड्यूटी के प्रति सजग रहते थे. आज जब अरुण सिंह अपने ड्यूटी पर तैनात थे, तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

“तबीयत बिगड़ने के बाद अरुण सिंह को आनन-फानन में पुलिसकर्मियों के द्वारा बिहार शरीफ सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. सब इंस्पेक्टर अरुण सिंह भोजपुर जिले के बरका डुमरा गांव के रहने वाले थे. उनके पुत्र ने बताया कि पूर्व से ही सब इंस्पेक्टर की तबीयत खराब चल रही थी. इसके बावजूद वह कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी कर रहे थे”-नीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष

एक माह पहले ही हुआ था तबादलाः वहीं, रेल थानाध्यक्ष के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया. उसके बाद पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गई है. बताया जाता है कि अरुण कुमार सिंह 6 माह पूर्व तबादला होकर नालंदा आए थे. अरुण कुमार सिंह (57) पिता स्व. देव कुमार सिंह भोजपुर ज़िला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का डुमरी गांव निवासी हैं. इससे पहले वे आरा में पदस्थापित थे, एक माह पूर्व ही मृतक अरुण सिंह का प्रमोशन हुआ था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *