केस से पूर्व मुखिया का नाम हटाने पर दारोगा सस्पेंड

police suspendpolice suspend

पूर्णिया। गांजा तस्करी के आरोपी पर मेहरबानी अररिया जिले के एक एसआई को भारी पड़ी। गांजा तस्करी में मुखिया का नाम हटाने के मामले में डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने नरपतगंज (बसमतिया) थाना के एसआई अरविन्द कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में अररिया पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया है।

मुंगेर लांडे ने रन फॉर सेल्फ अभियान को दिखाई झंडी जमालपुर। बिहार में आईजी के पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने मंगलवार को शिवदीप लांडे फाउंडेशन की ओर से जमालपुर की धरती से रन फॉर सेल्फ अभियान की शुरुआत की। सुबह सवेरे शिवदीप लांडे की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सैकड़ों युवा जुबलीवेल चौक पर पहुंचे, तथा सुबह 7 बजे से मुंगेर पोलो मैदान के लिए दौड़ की शुरुआत की।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp