Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के कहलगांव में 42 करोड़ से बनेगा उप-कारागार, 12 दिसंबर को टेंडर

ByKumar Aditya

नवम्बर 4, 2023 #Bhagalpur news, #Jail in Kahalgaon
Screenshot 20231104 095739 Chrome

कहलगांव: 42 करोड़ से बनेगा उप-कारागार, 12 दिसंबर को टेंडर

कहलगांव में उप कारागार बनाने के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सलेमपुर सैनी मौजा में उप कारागार का निर्माण किया जाना है। इस कारागार के लिए 70 रैयतों की जमीन ली गयी है।

निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग को एजेंसी के माध्यम से कराना है। इसके निर्माण 42.37 करोड़ खर्च होंगे। उप कारागार के निर्माण के लिए 15 माह का समय दिया गया है। कहलगांव उप कारागार बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है। 12 दिसंबर को निविदा को खोला जाना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *