Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुभाष यादव के बयान पर मचा सियासी भूचाल, लालू परिवार पर लगाए कई सनसनीखेज आरोप, कहा

ByLuv Kush

फरवरी 13, 2025
IMG 0931

बिहार की सियासत में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने न केवल लालू यादव बल्कि तेजस्वी और तेज प्रताप यादव पर भी सीधा निशाना साधा है। उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है और आरजेडी ने इसे सत्ता की साजिश करार दिया है।

‘CM आवास में किडनैपिंग केस की होती थी डील’

सुभाष यादव के मुताबिक, राजद शासनकाल में मुख्यमंत्री आवास से किडनैपिंग केस में डील हुआ करती थी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लालू प्रसाद यादव के CM रहते अपहरण और फिरौती की डील मुख्यमंत्री आवास से होती थी। लालू पूरी तरह से इस डील में शामिल रहते थे। फिरौती में कितने पैसे लेने हैं, ये भी वही तय करते थे। CM हाउस में इसे लेकर बैठकें भी होती थीं। इसमें उनके करीबी नेता शामिल होते थे।’

NDimgc6a1079d43194adca5e0b1a88aebd55e20

‘तेजप्रताप की मां को देखना पसंद नहीं करते थे लोग’

इसके साथ ही सुभाष यादव ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राबड़ी देवी की इतनी पिटाई हुई थी कि तेजस्वी तो पेट में ही मर जाता लेकिन आज ये लोग अपने मामा को पागल बता रहे हैं। मामा कितना सहा है, ये उनको नहीं मालूम। सुभाष यादव यहीं नहीं रूके।

उन्होंने कहा कि ‘तेजप्रताप यादव कहते हैं कि दोनों मामा ने मानसिक संतुलन खो दिया है। गलत तो वह बोल रहे हैं। वो हम लोगों की गोदी में खेला है। जिसके घर में आज वे घूम रहे हैं, उसे उन लोगों ने नहीं खेलाया। हम लोगों ने ही खेलाया है। उस समय तेजप्रताप यादव की मां को लोग देखना पसंद नहीं करते थे।’

‘तेजप्रताप ने छोड़ दी अच्छे घर की लड़की’

‘तेजप्रताप आज कह रहा है कि मामा पागल हो गए। उसी के चलते तो यह हाल है। अपने आदमी को कोई गाली देगा तो कोई छोड़ देगा क्या? तेजप्रताप मुझे पागल बोल रहा है। पागल हम नहीं वो है। अच्छे घर की लड़की को छोड़ दिया है, पागल है वो।

सुभाष यादव के तीखे आरोप :

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के साले सुभाष यादव ने मीडिया से बात करते हुए कई सनसनीखेज दावे किए है :

1. राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने का दावा :

सुभाष यादव ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि “राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री हमने बनाया था क्योंकि उस वक्त कोई विधायक उन्हें सीएम मानने को तैयार नहीं था।”

2. तेजस्वी और तेज प्रताप पर निशाना :

सुभाष यादव ने कहा कि “आज तेजस्वी और तेज प्रताप अपने मामा को पागल बता रहे हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि मैंने और मेरे परिवार ने कितना सहा है।”

3. लालू यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप :

सुभाष यादव ने आरोप लगाया कि “लालू प्रसाद के कारण सरकार बदनाम हुई। घोटाले किसने किए, यह किसी से छिपा नहीं है। पार्टी फंड के लिए पैसा इकट्ठा इलियास हुसैन करते थे लेकिन जेल में सड़ना उन्हें पड़ा और मजा ये लोग मारते रहे।”

4. तेजस्वी-तेज प्रताप का कोई भविष्य नहीं :

सुभाष यादव ने तेजस्वी और तेज प्रताप की राजनीतिक क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि “इनका कोई भविष्य नहीं है। दोनों को चुनाव में जिताने वाले चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा थे।”

5. सुभाष यादव ने दी खुली चुनौती:

सुभाष यादव ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि “अगर हिम्मत है तो तेजस्वी और तेज प्रताप अपनी मां को दोबारा मुख्यमंत्री बनाकर दिखाएं।”

आरजेडी का पलटवार

इधर, सुभाष यादव के बयान के बाद बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है। सुभाष यादव के बयान पर आरजेडी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने इसे राजनीतिक साजिश बताया और कहा है कि “जिनका लालू परिवार से सालों पहले कोई संबंध नहीं रह गया था, वे अचानक क्यों बयान दे रहे हैं? यह सत्ता प्रतिष्ठानों की साजिश है लेकिन जनता सब समझती है और इसका जवाब देगी।”

क्या इसका असर बिहार की राजनीति पर पड़ेगा?

गौरतलब है कि सुभाष यादव कभी अपने जीजा लालू प्रसाद यादव के चहेते हुआ करते थे लेकिन अब उनके गंभीर आरोप ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। फिलहाल अब सभी की नजरें तेजस्वी यादव और लालू परिवार की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं। क्या वे इस हमले का जवाब देंगे या इसे नजरअंदाज करेंगे?


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading