जमीन के कागजात जमा कर ले, जमीन सर्वे की प्रक्रिया जारी रहेगी : डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल

GridArt 20240726 135644521

बिहार : राज्य में जमीन सर्वे की प्रक्रिया जारी रहेगी। यह आश्वासन देते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने रविवार को पटना में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि विपक्ष की बुजदिली की वजह से आज तक सर्वे नहीं हो पाया।

114 सालों से यह काम अटका हुआ है। आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद की सरकार निकम्मी थी, इस वजह से जमीन सर्वे नहीं हुआ। आज जब नीतीश कुमार की सरकार सर्वे करा रही है, तो विपक्ष को मिर्ची लग रही है।

उन्होंने कहा कि जमीन का सर्वे शुरू होने पर 10-15 फीसदी लोग ऐसे थे, जिनके पास जमीन के कोई कागजात नहीं हैं या उन्हें कागजात जुटाने में समस्या आ रही है। ऐसे लोगों की समस्याओं का ध्यान रखते हुए सर्वे के काम को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। 3 महीने का समय लोगों को दिया गया है, ताकि वे अपनी जमीन के कागजात समेत अन्य जरूरी चीजें जमा कर लें।

3 महीने बाद वे रैयतों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके फीडबैक लेंगे। उन्होंने कहा कि जमीन का सर्वे जारी रहेगा और यह पूरा होकर रहेगा। आगे कहा कि जिन लोगों के बच्चे दूसरे शहरों में रहते हैं, उनके अभिभावक जमीन का सर्वे कराकर दस्तावेज पुख्ता करा लें, जिससे भविष्य में उनके बच्चों को कोई समस्या नहीं हो। इस काम में थोड़ी समस्या हो रही है, लेकिन आने वाले समय में यह बेहद उपयोगी साबित होगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.