Success Story: नौकरी नहीं मिली तो खड़ी कर दी 800 करोड़ की कंपनी, पूनम गुप्ता ने कुछ ऐसे किया कमाल

GridArt 20231106 185943768

Success Story of Poonam Gupta: कहते हैं कि मेहनत करने वालों को देर सबेरे सफलता मिलती ही है। अगर आपके अंदर अपने सपनों को साकार करने का जुनून हो तो कोई भी मुश्किल आपको रोक नहीं पाएगी। सभी के जीवन में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब लगता है कि सबकुछ खत्म हो गया, लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो मजबूत इरादों के साथ मैदान में डंटे रहते हैं और संघर्ष करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत से बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर 800 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी।

उनका नाम पूनम गुप्ता है और वे वे पीजी पेपर लिमिटेड की संस्थापक सीईओ हैं। खास बात यह है कि उनके पास एक समय नौकरी भी नहीं थी। काफी प्रयास करने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही थी। उनके करियर में काफी उतार चढ़ाव रहा है।

एक समय नहीं मिल रही थी नौकरी

पूनम गुप्ता दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से इकॉनोमिक ऑनर्स भी किया है। साल 2002 में उन्होंने पुनीत गुप्ता से शादी की। पुनीत स्कॉटलैंड में रहते थे। शादी के बाद पूनम अपने पति के साथ स्कॉटलैंड चली गईं और वहीं रहने लगीं। पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्हें नौकरी नहीं मिली और वे लंबे समय तक बेरोजगार रहीं। कई जगह उन्होंने नौकरी के लिए अप्लाई किया, लेकिन हर बार उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने हार नहीं मानी और अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया।

कई देशों में फैला है कारोबार

इसके बाद पूनम गुप्ता की नजर रद्दी पेपर पर पड़ी। उन्होंने पेपर की रद्दी पर रिसर्च करना शुरू किया। उन्होंने सिर्फ 1 लाख रुपये की लागत से पेपर रीसाइक्लिंग का बिजनेस शुरू किया। आज से 20 साल पहले शुरू किया गया उनका यह बिजनेस अब 800 करोड़ रुपये का हो गया है। इस समय उनकी कंपनी का कारोबार भारत समेत ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन सहित कई देशों में फैला हुआ है। उन्होंने पेपर की रद्दी से 800 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी। उनकी कंपनी अब दुनिया के 60 देशों में कारोबार कर रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts