दो दिनों से जारी lions club द्वारा आयोजित कार्यक्रम “ हाटे बाज़ारे – एक झलक समाज एवम् संस्कृति की “ का आयोजन किया गया। आयोजन में स्पान्सर स्वरूप एचडीएफ़सी बैंक ने हिस्सा लिया । बैंक के द्वारा समर्पित स्टाल के माध्यम से कार लोन , होम लोन , पर्सनल लोन , बिज़नेस लोन , गोल्ड लोन , टू व्हीलर लोन एंड बिभिन्न बैंकिंग प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया गया ।
ग्राहकों में बैंक के द्वारा फेस्टिव ट्रीट्स एंड एक्सप्रेस लोन द्वारा दिये गये बैंक ऑफर्स को लेकर काफ़ी उत्सुकता देखी गयी एवम् कुल दो दिनों के मेले में विभिन्न प्रोडक्स के बारे में 1000 से अधिक ग्राहकों के बिभीन्न लोन प्रॉडक्ट्स के बारे में जानकारी ली एवम् 100 से अधिक ग्राहकों ने अपना एप्लीकेशन जमा किया ।
एचडीएफ़सी बैंक हर शाल की तरह इस साल भी फेस्टिव ट्रीट्स एवम् एक्सप्रेस लोन के तहत आकर्षक ऑफर्स के कर आयी है जिसका लाभ ग्राहक उठा सकते हैं।
मौक़े पर एचडीएफ़सी बैंक के तरफ़ से मुख्य सखा प्रबंधक सचीदा झा , सबौर शाखा प्रबंधक नीतीश झा , तिलकमंझी शाखा प्रबंधक कुमार गंधर्व , मिर्जनहट शाखा प्रबंधक प्रकाश राय सहित अनेक बैंक कर्मी मौजूद थे.
एचडीएफ़सी बैंक के स्टाल पर भागलपुर मेयर श्रीमति वसुंधरा लाल , श्रीमती प्रीति शेखर एवम् अन्य गणमान्य अतिथियों ने आकर बैंक कर्मियों को प्रोत्साहित किया ।