बिहार के मुंगेर में एक अधेड़ उम्र के शख्स ने लव मैरिज के कुछ दिन बाद ही जहर खा लिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई। 55 वर्षीय मुसहरू यादव की यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली पत्नी का निधन हो चुका था, जिससे तीन जवान बेटे हैं। वहीं, उनकी दूसरी पत्नी भी शादीशुदा थी और उसके भी दो बच्चे हैं।
घटना धरहरा थाना क्षेत्र के पचरूखी सुमेरीचक गांव की है, जहां मुसहरू यादव ने अपनी 40 वर्षीय पड़ोसन से प्रेम विवाह किया। बताया जाता है कि इस महिला का पहले से ही एक पति था, लेकिन वह अपने प्रेमी मुसहरू के साथ रहने लगी थी। दोनों ने पांच दिन पहले बौरना पहाड़ के शिवालय में शादी कर ली। शादी के कुछ ही घंटों बाद महिला किसी बात से नाराज होकर भाग गई। इसके बाद मुसहरू सदमे में आ गए और जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की।
‘हमें नहीं पता उन्होंने शादी की भी या नहीं’
परिवार में इस घटना के बाद भी सस्पेंस बरकरार है। जहर खाने के बाद मुसहरू यादव ने कहा, “मैंने शादी नहीं की थी, मुझे मेरे बेटे ने घर से निकाल दिया।” वहीं, उनके बड़े बेटे का कहना है, “हमें तो कहीं और से पता चला कि उन्होंने दूसरी शादी की, लेकिन वे इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे। शायद वह कुछ छुपा रहे हैं।”
जहर खाने के बाद उन्हें पहले धरहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि उनकी नवविवाहिता पत्नी अब भी फरार है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.