एक ऐसी आदत, जिसने क्लियर करवाया यूपीएससी, बिना कोचिंग के हासिल की रैंक 6; तब भी नहीं चुना IAS

GridArt 20240703 161642715 jpg

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE) सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लोग कोचिंग करते हैं, कई-कई घंटे पढ़ाई करते हैं तब कहीं जाकर फाइनल मेरिट में नाम आता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी लड़की की प्रेरणादायक कहानी बताने जा रहे हैं, जिसनें बिना किसी कोचिंग के इस कठिन परीक्षा को पास किया।

यहां हम बात कर रहे हैं IFS ऑफिसर गहना नव्या जेम्स की, जिन्होंने UPSC CSE में छठी रैंक हासिल की। गहना नव्या जेम्स केरल की रहने वाली है। उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2022 पास करते हुए मेरिट लिस्ट में 6वीं रैंक हासिल की थी।

गहना नव्या जेम्स का परिचय

गहना का जन्म 1998 में केरल राज्य के कोट्टायम जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम चिरक्कल जेम्स है, वह एक सेवानिवृत्त कॉलेज प्रोफेसर हैं। उनकी मां का नाम दीपा जॉर्ज है, वह एक हाउस वाइफ हैं। गहना नव्या जेम्स के चाचा सिबी जॉर्ज 1993 बैच के इंडियन फॉरेन सर्विस अधिकारी हैं और वर्तमान में जापान में भारत के राजदूत हैं। गहना को UPSC परीक्षा देने की प्रेरणा अपने चाचा से मिली थी।

गहना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा कोट्टायम में ही पूरी की। उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पब्लिक स्कूल से पूरी की। इसके बाद गहना ने अल्फोंसा कॉलेज से इतिहास में बीए की डिग्री हासिल की और फिर राजनीति विज्ञान में मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली। इसके बाद, गहना ने UGC NET/JRF परीक्षा क्लियर की।

गहना अपने चाचा की तरह आईएफएस ऑफिसर बनना चाहती थीं। लिहाजा UPSC के डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) में भी उनकी पहली पसंद IFS ही थी। हालांकि, परिणाम घोषित होने के बाद उन्होंने IAS का पद छोड़कर IFS को चुना। वर्तमान में वो एक आईएफएस अधिकारी हैं।

इस आदत ने रैंक 6 लाने में मदद की

एक इंटरव्यू के दौरान गहना नव्या जेम्स ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग संस्थान में एडमिशन नहीं लिया था। उन्हें बचपन से ही अखबार पढ़ने की आदत थी। उनकी इस आदत से यूपीएससी की तैयारी में उन्हें काफी मदद मिली। विशेष तौर पर करंट अफेयर्स को समझने में उन्हें काफी आसानी हुई।

पहले प्रयास में गहना यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाईं थी। इसके बाद, उन्होंने दूसरी बार परीक्षा देने का फैसला किया। इस बार गहना ने ना सिर्फ यूपीएससी परीक्षा पास की, बल्कि ऑल इंडिया में 6वीं रैंक भी हासिल की।

बिना कोचिंग इस रणनीति से की तैयारी

गहना ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए ऑप्शनल विषयों के रूप में राजनीतिक विज्ञान और इंटरनेशनल रिलेशन को चुना। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में गहना ने अपनी यूपीएससी की तैयारी की रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे विश्वास था कि अगर मैं सेल्फ स्टडी करूंगी तो मैं अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगी। तैयारी से पहले मैंने एक टाइम टेबल तैयार किया था, जिसे फॉलो करते हुए मैंने पढ़ाई की थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts