हरिद्वार की रोशनबाद जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है। खबर है कि जेल में रामलीला का आयोजन हो रहा था, जिसमें कैदियों ने विभिन्न किरदार निभाए। इसी दौरान वानर बने दो कैदी, पंकज और रामकुमार, मौका देखकर जेल की बाउंड्री फांदकर भाग निकले। यह घटना 11 अक्टूबर की रात की है, जब जेल प्रशासन और कर्मचारी रामलीला प्रोग्राम में व्यस्त थे।
कैदियों की पहचान:
पंकज, जो रुड़की का निवासी है, मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। रामकुमार, गोंडा (उत्तर प्रदेश) का निवासी है, जो किडनैपिंग केस में जेल में था।
कैदियों ने सीता माता की खोज के बहाने से भागने की योजना बनाई। वे जेल की बाउंड्री पर मौजूद सीढ़ी का इस्तेमाल करके दीवार फांदकर फरार हो गए। रात को जब कैदियों की गिनती की गई, तो दो कैदी कम पाए गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन एक कैदी ने पुलिस को बताया कि दोनों सीढ़ी लगाकर भागे थे।
सुरक्षा चूक और अलर्ट
इस घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गए हैं और दोनों कैदियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इससे पहले भी उत्तराखंड में कोरोना के दौरान परोल पर छोड़े गए कई कैदी वापस नहीं लौटे थे, और अब प्रशासन उन पर भी सख्त नजर रख रहा है।