Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अचानक रेलवे ट्रैक के बीच लेट गई लड़की, पायलट को रोकनी पड़ गई ट्रेन

ByLuv Kush

सितम्बर 10, 2024
IMG 4162 jpeg

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक युवती की जान जाते-जाते बची। युवती ट्रेन से कटकर अपनी जान देने के लिए रेलवे ट्रैक के बीच लेट गई थी लेकिन ट्रेन के पायलट ने सूझबूझ दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

दरअसल, यह पूरा मामला चकिया स्टेशन के आउटर सिंग्नल के पास की है। बताया जा रहा है कि मोतिहारी से मुजफ्फरपुर जा रही ट्रेन से एक छात्रा ने कटने की कोशिश की है। छात्रा पीठ पर बैग लिए हुए रेलवे लाइन के बीचों बीच लेट गई थी। छात्रा को रेलवे लाइन पर देखकर ट्रेन के पायलट ने ट्रेन को आउटर सिंग्नल पर रोक दिया।

छात्रा बार-बार ट्रेन के नीचे लेटकर जान देने की बात कह रही थी और चालक ट्रेन को रोक कर छात्रा को लाइन से हटाने की कोशिश करता रहा लेकिन रेल ट्रैक से हटने को तैयार नही थी, तब कुछ स्थानिए महिला वहां पहुंची और छात्रा को रेलवे लाइन से हटाया तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ सकी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।