CrimeBiharKatihar

रात में अचानक होने लगी घर पर फायरिंग, कटिहार में ठेकेदार के परिवार में दहशत

Google news

कटिहार में एक घर में बीती रात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि ये पता नहीं चला कि गोलीबारी क्यों हुई, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिहार के कटिहार अरपाधी बेखौफ हो गए हैं. शहर में चुनावी माहौल के बीच एक संवेदक के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. मामला शनिवार (1 जून) की रात का बताया गया है. घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में हैं और सुरक्षा की गुहार लगा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना

संवेदक के आवास पर अज्ञात अपराधी ने गोली क्यों चलाई इसकी जांच चल रही है. हालांकि संवेदक और उनका परिवार बाल-बाल बच गया. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. बताया जाता है कि कटिहार जिला के सहायक थाना क्षेत्र के शीतला स्थान मोहल्ला स्थित संवेदक मुकेश कुमार के आवास पर अज्ञात अपराधी ने गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया है.

इस घटना को लेकर संवेदक ने सहायक थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले के बारे में संवेदक मुकेश कुमार ने बताया कि बीती रात 10 बजे उनके घर के पास जोरदार दो बार आवाज हुई. उन्हें लगा कि कोई बच्चा फटाका फोड़ रहा होगा, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि किसी ने उनके आवास पर गोली चलाई है. जब उन्होंने आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज को देखा तो एक व्यक्ति मुंह में गमछा बांधकर हाथ में बंदूक लेकर वहां पहुंचता है और दो बार उनके आवास पर गोली चला देता है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घटना के बाद संवेदक के परिवार में दहशत का माहौल है. घर की खिड़की का शीशा टूट गया है. संवेदक मुकेश ने बताया की उनका किसी से झगड़ा भी नहीं है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है और गोली चलाने वाले अज्ञात अपराधी की तलाश शुरू कर दी गई है. गोली चलाने के कारणों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण