Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुधाकर सिंह की खुली धमकी-300 बूथों पर BJP वालों को लाठी से पीटेंगे

ByLuv Kush

नवम्बर 8, 2024
IMG 6886 jpeg

बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अब लाठी से पीटने से लेकर विधायक को घुटने पर लाने की बात होने लगी है. कैमुर ज़िले के रामगढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे अजीत सिंह को जीताने के लिए उनके सांसद भाई सुधाकर सिंह ने तमाम हदें लांघ दी. सुधाकर सिंह ने शुक्रवार को सभा कर बीजेपी कैंडिडेट और उनके समर्थकों को खुली धमकी दी.

बता दें कि रामगढ़ सीट से सुधाकर सिंह ही विधायक थे. वे आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं.  सुधाकर सिंह के सांसद बनने के बाद वहाँ उपचुनाव हो रहा है. आरजेडी ने इस सीट से जगदानंद सिंह के दूसरे बेटे और सुधाकर सिंह के भाई को टिकट दिया है.

सुधाकर सिंह की खुली धमकी 

अपने भाई को जीत दिलाने के लिए सुधाकर सिंह ने आज मंच से खुली धमकी दी. उन्होंने आरजेडी समर्थकों की मीटिंग में आज खुली धमकी दी- रामगढ़ सीट से भले ही एक साल के विधायक चुना जा रहा हो, इतना याद रखिये कि सुधाकर सिंह पाँच साल के लिए सांसद रहेगा. एक सांसद के सामने विधायक की कोई औक़ात नहीं होती. अगर बीजेपी वाला जीत भी गया तो उसे घुटने पर लाना मुझे आता है.

300 बूथों पर लाठी से पीटेंगे

सुधाकर सिंह ने मंच से अपने समर्थकों से कहा कि उस चुनाव में 2020 के चुनाव वाली गलती नहीं करना है. उस समय तो सिर्फ़ तीन जगह पर बीजेपी वालों को पीटे थे. इस दफ़े 300 बूथों पर उनको लाठी से पीटेंगे.

सुधाकर सिंह ने कहा कि मैं गर्म मिज़ाज का आदमी हूँ. इसका उदाहरण लोगों ने देख लिया  है. जब बिहार में आरजेडी की नीतीश कुमार के साथ सरकार बनी थी तो उस सरकार में मुझे कृषि मंत्री बनाया गया था. वहाँ भी मैं मुख्यमंत्री के सामने तन गया था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *