पुर्व सभापति दयावती देवी के पति रंजीत यादव उर्फ बुच्चा यादव को घर में घुसकर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नई सीढ़ी घाट के समिप नगर परिषद सुलतानगंज के पुर्व सभापति दयावती देवी के पति रंजीत यादव उर्फ बुच्चा यादव को बाईक सवार तीन अज्ञात अपराधीयों ने घर में घुसकर मारी गोली , अपराधी मोटरसाइकिल से लेकर मौके से हुए फरार, घटना कि जानकारी पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घायल रंजीत यादव उर्फ बुच्चा यादव को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया|| परिजन व ग्रामीण ने रंजीत यादव उर्फ बुच्चा यादव को सीने में गोली लगने की बात कही जा रही है| वही डाक्टर ने रंजीत यादव उर्फ बुच्चा यादव को गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया है| घटना को लेकर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है| सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, बुच्चा यादव पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।