भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में खाद बीज को लेकर कृषि अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार एंव कृषि पदाधिकारी अजय मनी के द्वारा खाद बीज के दुकादरों के दुकान में जांच पड़ताल की गयी| इस दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि कुशवाहा कृषि केन्द्र एंव मीरा कृषि केन्द्र में खाद बीज की जांच की गयी.
सरकार के द्वारा जिस कंपनी की खाद बीज बेचने के लिए आदेश जारी किया गया है उसी कंपनी का खाद बीज बेचने को कहा गया है. जो दुकानदार अपने खाद बीज के दुकान में सरकारी आदेशानुसार कंपनी का खाद नहीं बेचेंगे तो उस दुकान पर कार्यवाही की जायेगी| इस दौरान कृषि विभाग के समन्वय अनुपम सहित इत्यादि दुकानदार मौजूद थे|