Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुल्तानगंज: बंद घर से चोरों ने नकदी और जेवरात उड़ाए, दस लाख से अधिक की चोरी

ByKumar Aditya

अप्रैल 28, 2025
Chori

सुल्तानगंज।थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ वार्ड एक में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित गृहस्वामी रविशंकर राजहंस ने बताया कि वे परिवार सहित पुत्री के शादी के कार्य से बाहर गए थे।

चोरी का खुलासा
पीड़ित के अनुसार, वे 27 अप्रैल की तड़के करीब तीन बजे जब लौटे, तो देखा कि घर का ग्रील और मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखा तो आलमीरा और लॉकर भी क्षतिग्रस्त थे।

चोरी गया सामान
आलमीरा से लगभग 10 लाख 40 हजार रुपये नकद के अलावा पत्नी और पुत्री के सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात भी चोरी कर लिए गए।

पुलिस कर रही जांच
थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *