मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रावणी मेला के लिए प्रसिद्ध सुल्तानगंज क्षेत्र को राज्य का बड़ा पर्यटन स्थल बनाने पर सहमति जताई है। साथ ही उनहोंने कहा कि इस साल जून तक बचे पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। भागलपुर में अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया।
इसके पहले मुख्यमंत्री ने शनिवार को भागलपुर से प्रगति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत कर 1234.25 करोड़ रुपये की 141 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने भागलपुर के इंटर स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर, सबौर के खेल मैदान में आयोजित समारोह में 1087.41 करोड़ रुपये की लागत से 83 योजनाओं का उद्घाटन तथा 146.84 करोड़ रुपये की लागत से 58 योजनाओं का रिमोट दबाकर शिलान्यास किया। पंचायत स्तरीय मौसम आधारित कृषि सलाह के पोर्टल का भी मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पोर्टल शुरू होने से किसानों को काफी फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बिहार के धरोहर-मिथिला मखाना पर विशेष आवरण का विमोचन किया।