Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवंबर तक चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

ByKumar Aditya

सितम्बर 8, 2024
Trains

पर्व-त्योहार के दौरान पहले से परिचालित ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों की अवधि का विस्तार नवंबर तक किया गया है। जिसमें सभी ट्रेनें पूर्व की तरह नवगछिया स्टेशन पर भी रुकेंगी।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक गुरुवार को 28 नवंबर तक और ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक शनिवार को 30 नवंबर तक किया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन संख्या 02525 कामाख्या-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक शुक्रवार को कामाख्या से 29 नवंबर तक और ट्रेन संख्या 02526 आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक रविवार को एक दिसंबर तक किया जाएगा। ट्रेन संख्या 05636 गुवाहाटी-गंगानगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक बुधवार को 27 नवंबर तक और ट्रेन संख्या 05635 गंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक रविवार को एक दिसंबर तक किया जाएगा।

नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने सभी पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर देने के लिए रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के परिचालन और नवगछिया स्टेशन पर ठहराव से नवगछिया और आसपास के जिलों के लोगों को पर्व-त्योहार के दौरान काफी सहूलियत होगी।