सुंदर ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी लाइनअप की उड़ाई धज्जियां, दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल
वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली इनिंग में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 59 रन देकर 7 विकेट अपने नाम करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी लाइनअप की धज्जियां उड़ा दी। पहली बार में टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेकर सुदर ने एलीट लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। सुंदर अब एक पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करने वाले भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में जसुभाई पटेल, बापू नादकर्णी और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।
एक पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करने वाले (भारत)
5 जसुभाई पटेल बनाम ऑस्ट्रेलिया कानपुर 1959
5 बापू नादकर्णी बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रेबोर्न 1960
5 अनिल कुंबले बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 1992
5 रवींद्र जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया दिल्ली 2023
5 वाशिंगटन सुंदर बनाम न्यूजीलैंड पुणे 2024
टेस्ट में भारत बनाम न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
8/72 एस वेंकटराघवन दिल्ली 1965
8/76 ईएएस प्रसन्ना ऑकलैंड 1975
7/59 आर अश्विन इंदौर 2017
7/59 वाशिंगटन सुंदर पुणे 2024
उपर्युक्त सूची में शामिल चार गेंदबाजों में से तीन ने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया है।
भारत में टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में स्पिनरों द्वारा लिए गए सभी 10 विकेट वाले मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड पुणे 2024
भारत बनाम इंग्लैंड धर्मशाला 2024
भारत बनाम इंग्लैंड चेन्नई 1973
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 1964
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 1956
इंग्लैंड बनाम भारत कानपुर 1952
वाशिंगटन सुंदर के पारी में पांच विकेट
टेस्ट में पहली बार 5 विकेट
अगस्त 2022 के बाद से सभी एफसी क्रिकेट में पहला
अक्टूबर 2017 के बाद से भारतीय धरती पर एफसी क्रिकेट में पहला
गौर हो कि सुंदर (59 रन पर सात विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट की शुरुआती दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी को 259 रन पर आउट कर दिया। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट झटके। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कोन्वे ने 76, रचिन रविंद्र ने 65 और मिचेल सेंटनर ने 33 रन का योगदान दिया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.