वाशिंगटन, एजेंसी। नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से एक बेहतरीन सेल्फी ली। यह तस्वीर 30 जनवरी को उनके नौवें स्पेसवॉक के दौरान खींची गई, जब आईएसएस प्रशांत महासागर के ऊपर 423 किमी की ऊंचाई पर परिक्रमा कर रहा था।
हेलमेट में दिख रहा प्रतिबिंब
तस्वीर में सुनीता विलियम्स का प्रतिबिंब उनके स्पेससूट के हेलमेट में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। साथ ही उनके हेल्मेट में पृथ्वी का दृश्य भी नजर आ रहा है। इस सेल्फी को नासा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस शानदार सेल्फी ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी।