सनी देओल की ‘गदर 2’ ने तोड़े ये 5 रिकॉर्ड, फिल्म ने किया ऐसा कारनामा रच दिया इतिहास

GridArt 20230816 204913603

हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ लोगों को बेहद पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने धमाल मचा रखा है और स्वतंत्रता दिवस पर तो फिल्म ने बेहद शानदार कलेक्शन किया है।

साल 2001 में फिल्म का पहला पार्ट आया था और अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है। लोगों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है और फिल्म ने महज पांच दिन में ही पांच नए रिकॉर्ड बना लिए है। आज हम आपको इस फिल्म ने उन्हीं पांच रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जान लेते हैं…

‘गदर 2’ ने बनाए ये पांच रिकॉर्ड

1. साल 2023 की 3 ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ इस साल की तीसरी ऐसी फिल्म बन चुकी है, जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर 200 का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ है। इसके बाद अदा शर्मा कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने ये आंकड़ा पार किया और अब सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने ये आंकड़ा पार कर लिया है।

2. स्वतंत्रता दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

फिल्म ‘गदर 2’ को 15 अगस्त का बेहद शानदार लाभ हुआ है। मेकर्स को उम्मीद थी फिल्म इस दिन शानदार कमाई कर सकती है और ये उम्मीद पूरी हो भी गई है। ‘गदर 2’ ने वीकेंड से ज्यादा कमाई स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त पर की है। मंगलवार को इस फिल्म ने 55 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि, इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड साल 2012 में सलमान खान की आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने की थी। इस फिल्म का 15 अगस्त का क्लेक्शन 32 करोड़ था।

3. सनी और अमीषा के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी ‘गदर 2’

फिल्म ‘गदर 2’ सनी देओल और अमीष पटेल के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म ने पहले ही दिन 40 करोड़ों की कमाई कर ली थी।

4. 4 दिनों में किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार

फिल्म ‘गदर 2’ का नाम शाहरुख खान और केजीएफ स्टार यश की उस लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने ने महज 4 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। केजीएफ और बाहुबली के बाद गदर 2 ऐसी फिल्म है जिसने मजह 4 दिन में 200 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है।

5. कायम की नई मिसाल

सिनेमाजगत में कई ऐसी फिल्में हैं, जो देशभक्ति से जुड़ी है। फिल्म ‘गदर 2’ ने देशभक्ति की नई मिसाल कायम की है और फिल्म पठान के बाद हिन्दी सिनेमा की ऐसी दूसरी फिल्म है जिसे लोगों ने जमकर प्यार दिया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.