भागलपुर : इन दिनों दिन में जहां पूरी तरह से ठंड गायब है तो वहीं रात में ठंड तो कायम है, लेकिन कनकनी गायब हो चुकी है। शुक्रवार को भी दिन एवं रात का मौसम ऐसे ही शुष्क बना रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अभी 25 दिसंबर तक दिन का मौसम गुनगुना और रात में कनकनी से मुक्त ठंड रहेगी। यानी इस बार 24 दिसंबर की आधी रात में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस रात में हल्की ठंड रहेगी।
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश 3.1 व 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
दिन में रहेगी चटक धूप
बीएयू, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी 25 दिसंबर तक आसमान साफ रहने के कारण दिन में चटक धूप के कारण दिन का मौसम गुनगुना एवं शुष्क रहेगा। जबकि रात में ओस पड़ेगी तो सुबह में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।