नहीं रहे क्रिकेट के सुपर फैन, World Cup के बीच ‘अंकल पर्सी’ का निधन, कई दिग्गजों ने जताया शोक

GridArt 20231031 125033087

आईसीसी वनडे विश्व कप का महापर्व चल रहा है। इस पर्व में सभी क्रिकेट फैंस जश्न के माहौल में डूबे हैं, लेकिन इस जश्न के बीच क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर सामने आई है। क्रिकेट के सुपरफैन अंकल पर्सी का निधन हो गया है। क्रिकेट में उनके जैसी दिवानगी शायद ही किसी के अंदर होगा, ऐसे में विश्व कप के दौरान उनकी निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। क्रिकेट के कई बड़े दिग्गज अंकल पर्सी की निधन पर शोक जता रहे हैं।

श्रीलंका के अधिकतम मैच में रहते थे फैन

पर्सी अबेसेकेरा क्रिकेट के सबसे बड़े फैंस में से एक थे, उन्हें प्यार से अंकल पर्सी कहा जाता था। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे, श्रीलंका क्रिकेट ने उनकी इलाज का खर्च उठाया था और उन्हें इलाज कराने के लिए 5 मिलियन रुपये दिए। आखिरकार सोमवार को उन्होंने आखिरी सांस ली है। अंकल पर्सी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सबसे बड़े चीयरलीडर थे, जो वर्षों से द्वीप वासियों के साथ विभिन्न क्रिकेट दौरों पर यात्रा करते रहे। वह दुनिया भर के स्टेडियमों में श्रीलंका का राष्ट्रीय ध्वज लहराते थे। जब भी श्रीलंका का मैच होता था, अंकल पर्सी स्टैंड में लगातार मौजूद रहते थे।

विराट और रोहित ने की थी मुलाकात

इसी साल के अगस्त-सितंबर में एशिया कप के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका में अंकल पर्सी से मुलाकात भी की थी। इसके अलावा 2015 में भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान विराट कोहली ने खिलाड़ियों के बीच उनकी लोकप्रियता को स्वीकार करते हुए उन्हें ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित किया था। हाल में भी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कोलंबो हवाई अड्डे के पास अंकल पर्सी से उनके घर पर मुलाकात की थी।

इरफान पठान ने जताया शोक

1979 विश्व कप के बाद से ही पर्सी अबेसेकेरा श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे। बीमारी से जूझने के कारण वह विश्व कप देखने के लिए भारत नहीं आ सके। श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने अंकल पर्सी की निधन पर सोशल मीडिया हैंडल पर शोक व्यक्त किया है। इसके अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी अंकल पर्सी की निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं है। श्रीलंका क्रिकेट का सबसे बड़ा फैन नहीं रहा। इरफान ने आगे कहा कि श्रीलंका हारे या जीते, वह हमेशा खुश रहते थे। भारतीय टीम उनके प्रति बहुत सम्मान रखती थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.