Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

उद्घाटन के इंतजार में भागलपुर का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ,करोड़ों का मशीनें फांक रही है धूल

20231128 135030

उद्घाटन के इंतजार में भागलपुर का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ,करोड़ों का मशीन फांक रही है धूल

भागलपुर केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भवन एक साल पहले भागलपुर के बरारी में बनकर तैयार है. केंद्र सरकार की ओर से अस्पताल में सभी उपकरण भी उपलब्ध करा दिए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की नियुक्ति की जानी थी लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं की गई जिस कारण से यह हॉस्पिटल चालू नहीं हो सका है. अत्याधुनिक मशीनों से लैस हॉस्पिटल में सभी मशीनें धूल फाँख रही है. अस्पताल को चालू करने की सभी डेड लाइन फेल हो चुकी है. एक बार फिर से दिसंबर से जनवरी माह तक अस्पताल में ओपीडी सेवा चालू करने की कवायत तेज हुई है. बता दें कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के शुरू हो जाने से भागलपुर ही नहीं बल्कि मुंगेर बांका सहित आसपास के कई जिलों के लोगों को इलाज करने में आसानी हो जाएगी. पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल मायागंज अस्पताल में मरीजों का दबाव भी काम हो जाएगा. वैसे मरीज जिन्हें बेहतर इलाज के लिए राजधानी दिल्ली और पटना रेफर किया जाता था सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू हो जाने से वैसे मरीजों का इलाज भी यहां संभव हो पाएगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *