Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘जेलर’ फ़िल्म की जोरदार सफलता के बीच सुपरस्टार रजनीकांत को गिफ्ट में मिली BMW कार

ByKumar Aditya

सितम्बर 1, 2023
GridArt 20230901 195919783 scaled

रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा कर रखी है। फिल्म की शानदार सफलता को देखते हुए ‘जेलर’ के प्रोड्यूसर ने रजनीकांत को बेशकीमती गिफ्ट दिया है। इस गिफ्ट को देखने के बाद थलाइवा चौक जाते हैं। दरअसल ‘जेलर’ के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने रजनीकांत को करोड़ों रुपये की कीमती बीएमडब्लू कार गिफ्ट की है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘जेलर’ ने धमाल मचा दिया है। रजनीकांत की फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की शानदार कमाई कर ली है।

कलानिधि मारन ने रजनीकांत को दी बीएमडब्लू X7

सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ की सफलता देखते हुए। कलानिधि मारन ने एक्टर रजनीकांत से चेन्नै स्थित उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने थलाइवा को बेशकीमती बीएमडब्लू X7 के साथ-साथ एक चेक भी दिया। सन पिक्चर्स ने ट्विटर अकाउंट पर कलानिधि मारन और रजनीकांत की तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में मारन थलाइवा की बीएमडब्लू एक्स 7 कार देते हुए नजर आ रहे हैं।

जेलर के बारे में 

बता दें कि ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। इसका बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी नजर आए। ‘जेलर’ को नेलसन दिलीपकुमार ने डायरेक्ट किया है। सुपरस्टार रजनीकांत की फैन फॉलोइंग साउथ में बहुत ही जबरदस्त है। फैंस उनकी हर फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ‘जेलर’ में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, विनायकन और वसंत रवि जैसे स्टार्स भी नजर आए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *