शाहरुख खान बॉलीवुड के ही नहीं फैंस के दिलों के भी बादशाह हैं। यही वजह है कि फैंस उन्हें काफी प्यार करते हैं। इस साल शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेरा है। अब उनकी तीसरी फिल्म ‘डंकी’ भी रिलीज होने जा रही है। जिसके लिए लोगों की दीवानगी देखने लायक है। फिल्म के गाने और ट्रेलर को फैंस ने जिस तरह का प्यार दिया है, उसको देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि किंग खान की ये फिल्म भी सुपरहिट साबित होने वाली है। इसी बीच फैंस के लिए फिल्म को लेकर एक गुड न्यूज सामने आई है।
सेंसर बोर्ड से पास हुई शाहरुख खान की ‘डंकी’
दरअसल खबर है कि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से शाहरुख खान की फिल्म पास हो चुकी है। सीबीएफसी ने फिल्म को सर्टिफिकेशन से यू/ए सर्टिफिकेट देकर पास किया गया है। इतना ही नहीं इसके साथ ही फिल्म के रनटाइम का भी खुलासा हो चुका है। बता दें कि ‘डंकी’ का रनटाइम 2 घंटे 41 मिनट होगा। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो कि कमाल का था। इसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नु और विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग देखने को मिली थी। फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान का अंदाज फुल पंजाबी स्टाइल वाला दिखा था। इस नए अंदाज में किंग खान को देखने के लिए उनके फैंस बेहद एक्साइडेट हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘डंकी’ में कलाकारों की बेहतरीन टीम है, जिसमें शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे बेहद अभिनेताओं ने किरदार निभाए हैं। जिओ स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी 21 दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली है।