पटना। किसानों को अगले साल पैक्सों और व्यापार मंडलों में गेहूं बेचने पर ज्यादा दाम मिलेगा। केंद्र सरकार ने रबी 2025-26 के लिए गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपये की वृद्धि की है। अगले वर्ष गेहूं की खरीद 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी।
बाजार भाव ज्यादा होने के चलते गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की मांग लंबे समय से हो रही थी। सरकार ने ज्यादा से ज्यादा रकबे में गेहूं की बुआई करने की अपील की है। बिहार में करीब 26 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती होती है। पैक्सों और व्यापार मंडलों के अलावा भारतीय खाद्य निगम सभी राजस्व जिलों में गेहूं का क्रय केंद्र बनाएगा। गेहूं खरीद की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न होगी।