अजित पवार को सुप्रिया सुले ने दिया करारा जवाब- ‘बूढ़ा होने से बॉस नहीं बदलेगा’

GridArt 20230706 104635412

महाराष्ट्र की राजनीति और एनसीपी के लिए आज बड़ा दिन है। एनसीपी में टूट के बाद चाचा और भतीजा दोनों गुट अपनी-अपनी ताकत दिखा रहे हैं। अजित पवार ने शरद पवार के लिए कई बातें कहीं, जिसका जवाब सुप्रिया सुले ने दिया है। सुप्रिया सुले ने कहा बूढ़ा होने से बॉस नहीं बदलेगा। उम्र सिर्फ एक नंबर है, ‘तुम घर में बैठकर आशीर्वाद लो, हम सब संभाल लेंगे।’ सुले ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस का असली चेहरा सिर्फ शरद पवार हैं और रहेंगे।’

सुप्रिया ने कहा कि सत्ता आती-जाती है। पवार साहब से विनती है कि पार्टी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दीजिए। एमसीपी का झंडा और चुनाव चिह्न ओरिजिनल के पास ही रहेगा। एनसीपी का एक ही सिक्का है और वो हैं शरद पवार।

सुप्रिया सुले ने करारा हमला बोला और भाई अजित पवार से कहा कि अपने पिता को कहना कि घर बैठो, बेटे क्या हैं, इससे तो बेटियां ही भली। मैं अपने पिता के साथ खड़ी रहुंगी। वो कह रहें है कि कुछ लोगों कि उम्र हो हई है घर बैठो। आशीर्वाद दो.. क्यों.. रतन टाटा साहेब से 3 साल बड़े है। लेकिन आज भी वो काम करतें है। सायरस पूनावला की उम्र 84 है। अमिताभ बच्चन की उम्र 82.. हर पॉप्युलर एड उनकी होती है। वॉरेन बफे.. फारुख अब्दुल पिता से तीन साल बड़े है। उन्होंने पुछा कि क्या हो रहा है एनसीपी मैं.. शरद को बोल मैं लड़ रहा हूं.. तू भी लड़..

मुझे जो कहना है कहो, पिता को नहीं

एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने मुंबई में कहा, “हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं। यह लड़ाई बीजेपी सरकार के खिलाफ है। बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है।”

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.