खुद को ‘गालीबाज’ कहने पर भड़के सुरेंद्र यादव, सुशील मोदी को बताया ‘चोर’

GridArt 20231101 160617857

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के बीच राजनीतिक अदावत जगजाहिर है. दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हैं. अफसरों को गाली देने के वीडियो वायरल होने के बाद सुशील मोदी ने मंत्री को ‘गालीबाज’ बताया था, जिस पर अब सुरेंद्र यादव ने पलटवार करते हुए उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद को ‘चोर’ तक कह दिया।

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि मैंने किसी भी अधिकारी के साथ गाली गलौज नहीं की है. मेरी ऐसी भाषा भी नहीं है. मैं कई बार विधायक और सांसद रहा हूं. वैसे भी जिस अधिकारी के बारे में गाली गलौज की बात कही जा रही है, उन्होंने किसी तरह की शिकायत नहीं की है ना ही प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सुरेंद्र यादव ने कहा कि सुशील मोदी क्या बोलेगा? समूचे बिहार को तो लूटकर वह रख लिया है. चोर है ना दूसरे को चोर कहता है. उसको अगर हिम्मत है तो बिहार में जहां चाहे विधानसभा या लोकसभा चुनाव लड़कर देख ले. हमको बुलावे, हम लड़ने को तैयार हैं. उनको ना चित कर देंगे तो हमको याद रखेंगे कि किस नेता से पाला पड़ा है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.