डीजीपी बदलने के दूसरे हफ्ते में पुलिस प्रशासन की सर्जरी, 101 DSP का तबादला, देखें किसे कहां मिली नियुक्ति?
गृह विभाग ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर दी है. इस तबादले में राज्य की राजधानी पटना सहित कई अन्य जिलों के DSP भी प्रभावित हुए हैं. यह कदम पुलिस सेवा में सुधार और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है.
101 डीएसपी के तबादले : अधिसूचना के मुताबिक, सभी तबादला किए गए अधिकारियों को उनकी नई नियुक्ति स्थलों पर तैनात किया जाएगा. यह बदलाव पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया गया है. बताया जा रहा है कि इस कदम से पुलिस के कार्यों में बेहतर समन्वय और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी.
इनके हुए तबादले: मदन प्रसाद सिंह (रोहतास) को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14, पटना में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में उच्चतर प्रभार दिया गया है. अनिमेश कुमार सिंह (नालंदा) को अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना में पुलिस उपाधीक्षक पद का उच्चतर प्रभार सौंपा गया है. सोना प्रसाद सिंह(रोहतास) को बिहार की विशेष शाखा, पटना में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में उच्चतर प्रभार प्रदान किया गया है.
इसके अलावा, गौरीशंकर गुप्ता (सीतामढ़ी) और मो० इमानुल्लाह (पूर्वी चम्पारण) को भी उनके जिलों में उच्चतर प्रभार सौंपा गया है. दोनों अधिकारी अब क्रमशः बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और अपराध अनुसंधान विभाग में कार्य करेंगे. कुल 101 डीएसपी को इधर से उधर किया गया है.
अनिरूद्ध प्रसाद (पूर्वी चम्पारण) को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के उत्तरी मंडल, मुजफ्फरपुर स्थित पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है.
गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना : इस बदलाव से संबंधित जानकारी गृह विभाग की ओर से पुलिस अधिकारियों को भेजी जा चुकी है और अब नए तैनात किए गए अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियां संभालने के लिए तैयार किया जा रहा है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.