72 घंटे के अंदर करो सरेंडर वरना कार्रवाई के लिए रहो तैयार, गोपालगंज एसपी ने दिया अपराधियों को अल्टीमेटम

GridArt 20240223 133914178

गोपालगंज: जिले में फरार अपराधियों की अब खैर नहीं है. गोपालगंज के एसपी ने अपराधियों को अल्टीमेटम दिया है कि वे 72 घंटे के अंदर सरेंडर करें वरना अपने घर की कुर्की के लिए तैयार रहें. ऐसे ही दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की. नगर थाना इलाके के जंगलिया मोहल्ले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान एसपी खुद मौजूद रहे. एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने 100 फरार अपराधियों की लिस्ट भी तैयार की है।

6 साल से फरार हैं आरोपीः कुर्की-जब्ती की ये कार्रवाई 6 साल से फरार दो आरोपियों नागेंद्र कुमार और शंभु प्रसाद के घर की गयी. दोनों पर हत्या की कोशिश का केस चल रहा है. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के विदेश में रहने की बात पता चली है. ऐसे में पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए विदेश मंत्रालय से भी बात करेगी. फिलहाल मकान की कुर्की की कार्रवाई की गयी है।

‘लोकसभा चुनाव को लेकर 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार’: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस खास सतर्कता बरत रही है. ऐसे में कोई भी फरार अपराधी जेल के बाहर न रहे इसको लेकर जिले के 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार की गयी है, जिनमें 40 अपराधियों के घरों की कुर्की-जब्ती का वारंट भी कोर्ट से हासिल हो गया है. जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गयी है।

सभी फरार अपराधियों को 72 घंटे का अल्टीमेटमः एसपी के मुताबिक जिले भर के थानों से फरार अपराधियों की सूची मंगाई गयी थी, जिसके आधार पर अभी तक 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार कर ली गयी है. एसपी ने बताया कि फरार वारंटियों को 72 घंटे की मोहलत दी गयी है, अगर वो सरेंडर नहीं करते हैं तो पुलिस उनके मकान और संपत्ति कुर्क कर लेगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्टः 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है. एसपी ने जहां फरार अपराधियों को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है वहीं गुरुवार को ही मंडल कारा में भी ढाई घंटे तक छापेमारी चली. पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.