संभल। संभल में प्राचीन कल्कि विष्णु मंदिर का शनिवार को दूसरे दिन उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग की टीम ने सर्वे किया। टीम ने मंदिर के कृष्ण कूप और मंदिर की अद्भुत वास्तुकला और धार्मिक महत्व को बारीकी से परखा।
टीम ने फोटो-वीडियोग्राफी कर दस्तावेजीकरण भी किया। पुरातत्व की टीम ने सर्वेक्षण के बाद कहा कि मंदिर और कृष्ण कूप के निर्माण के समय, शैली और उद्देश्य का पता लगाने के लिए अभी और गहन शोध की आवश्यकता है। बाद में नगर पालिका की टीम ने पहुंचकर कूप की सफाई भी कराई। टीम ने मंदिर के अलावा अन्य स्थलों का भी सर्वे किया। प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर के अलावा तोता-मैना की कब्र और सौंधन किले के भी सर्वे की सूचना मिली है।