भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 3 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक सीरीज में भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। इस मैच में विराट कोहली के महारिकॉर्ड की सूर्या बराबरी कर सकते हैं। सूर्या टी-20 में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय हो जाएंगे।
सूर्या के नाम दर्ज हो सकती बड़ी उपलब्धि
कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। दरअसल सूर्या सबसे कम टी-20 मैच में 2500 रन बनाने के मामले में विराट की बराबरी कर सकते हैं। विराट ने अपने 73वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी। जबकि सूर्या अपना 7वां मैच खेलने उतरने वाले हैं। अगर वह इस मैच में 39 रन बना लेते हैं तो वह सबसे कम पारी में 2500 रन पूरा करने वाले भारत के दूसरे और विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
बाबर आजम शीर्ष पर
सबसे कम मैच में 2500 रन बनाने का कृतिमान पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का है। उन्होंने 67 मैच में सबसे तेज 2500 रन बनाए थे। इसके बाद विराट ने 73 मैच में ये कारनामा किया था। वहीं तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने 76 मैच में ये कारनामा किया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एरोन फिंच को 2500 रन पूरा करने में 78 मैच का समय लगा था। वहीं पूर्व कीवी खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल का नाम 5वें स्थान पर है, जिन्होंने ये कारनामा 86 मैच में हासिल किया था।
पहले मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके सूर्या
बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। अगर उनके बल्ले से बड़ी पारी निकल जाती। उन्होंने पहले मैच में 29 रन बनाए थे। अब तक 1 टेस्ट मैच में उन्होने भारत के लिए 8 रन बनाए हैं। वहीं 37 वनडे मैच में उन्होंने 773 रन बनाए हैं। वहीं 72 टी-20 मैच में उन्होंने अब तक 2461 रन बनाए हैं। टी-20 में उनके नाम 4 अर्धशतक भी दर्ज हैं।