भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अंतिम ओवर में दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। मैच के दौरान विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
मैच के बाद वह काफी खुश नजर आए। होते भी क्यों नहीं, बतौर कप्तान उनकी अगुवाई में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के बाद उन्होंने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। खासकर रिंकू सिंह की। उन्होंने कहा, ‘जी, इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी मेरी कप्तानी की। मैच के शुरुआत में दबाव था, लेकिन पूरी टीम ने अच्छा जवाब दिया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे लिए यह बेहद गौरव की बात है कि मैं भारतीय टीम की कप्तानी कर रहा हूं। पहली इनिंग्स के बार मैंने खिलाड़ियों से यही कहा कि मैदान में हल्की ओस देखने को मिल सकती है। मैदान छोटा है। गेंदबाजी के दौरान हमने अंदाजा लगा लिया था कि यहां करीब 230 रन बन सकते हैं। बस अपना खेल खेलो। खुशी हो रही है कि हमने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है।’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ईशान और मेरे बारे में यह प्लान तैयार हुआ था कि लक्ष्य को मत देखो, बस 10 ओवरों तक टिके रहो। यह प्लान अंत में मेरे काम आया। मैच के दौरान फैंस से हमें अच्छा समर्थन प्राप्त हुआ। आखिर में अक्षर, अर्शदीप और रवि से यही कहूंगा कि गेम को लंबा मत खींचो। रिंकू टीम में आने के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यही उसकी खासियत है। मुकेश का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ है। उन्होंने अंतिम ओवर शानदार डाला।’