भारत अफगान‍िस्तान के बीच होने वाली टी20 सीरीज से सूर्यकुमार यादव बाहर

Surya Kumar Yadav jpgSurya Kumar Yadav jpg

वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बैड न्यूज हैं. दरअसल, टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारत और अफगान‍िस्तान के बीच होने वाली आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

यह दावा मीडिया रिपोर्टों में किया गया है. सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में गेंद को रोकने के दौरान इंजर्ड हो गए थे. इस कारण वो कम से कम 7 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. सूर्यकुमार यादव को यह चोट साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में गेंद को रोकने की कोशिश में लगी थी. इसकी वजह से वह फील्डिंग के दौरान मैदान से बाहर चले गए. यह चोट सूर्या को फील्ड‍िंग के दौरान शुरुआती ओवर में ही लग गई थी.

इसके बाद वह टीम के मेंबर्स के कंधों पर सवार होकर मैदान से बाहर गए थे इसके बाद मैच में तब रवींद्र जडेजा ने कप्तानी संभाली थी. सूर्या ने मैच के बाद तब कहा था कि वह ठीक हैं, पर अब जो खबर आई है, उसने फैन्स की टेंशन बढ़ा दी है. ODI वर्ल्ड कप 2023 के बाद सूर्या भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत दिलाई थी तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. उन्हें हार्दिक के इंजर्ड होने पर टी20 में कप्तानी मिली थी. हार्दिक भी लंबे समय से बाहर हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp